Class 12th History Objective Question in Hindi

Class 12th History Objective Question in Hindi

Class 12th History Objective Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ रिजल्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस आर्टिकल में कक्षा 12वीं हिस्ट्री का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है जो बोर्ड एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

1 ईंटें, मनके तथा अस्थियाँ (हड़प्पा सभ्यता) MCQ

1. सिन्धु सभ्यता का क्षेत्रफल किस आकार का था?

आयताकार
वर्गाकार
वृत्ताकार
त्रिभुजाकार

उत्तर देखे
त्रिभुजाकार

2. हड़प्पा से सर्वप्रथम बड़ी संख्या में ईंटें प्राप्त हुई हैं-

1826 ई. में
1831 ई. में
1920 ई. में
1921 ई. में

उत्तर देखे
1826 ई. में

3. सैंधव सभ्यता से संबंधित स्थल चन्हुदड़ो की सर्वप्रथम खोज की थी- .

एच. जी. मजूमदार ने
आर. सी. मजूमदार ने
एन. जी. मजूमदार ने
आर. जी. मजूमदार ने

उत्तर देखे
एन. जी. मजूमदार ने

4. सिन्धु सभ्यता से संबंधित स्थल रोपड़ का उत्खनन कार्य कराया था

एस. एस. तलवार
रविंद्र सिंह विष्ट
वाई. डी. शर्मा
एन. जी. मजूमदार

उत्तर देखे
वाई. डी. शर्मा

5. अश्व होने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है

लोथल, हड़प्पा, बनावली
लोथल, सुरकोटडा
लोथल, बनावली
रोपड़

उत्तर देखे
लोथल, सुरकोटडा

6. “सिन्धु सभ्यता मेसोपोटामिया संस्कृति की देन थी” यह कथन था

ह्वीलर
गार्डन
उपर्युक्त दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
उपर्युक्त दोनों

7. निम्नलिखित में से वह कौन-सा कथन है जहाँ से हल चलाने का ‘साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?

रंगपुर
हड़प्पा
आलमगीरपुर
कालीबंगा

उत्तर देखे
कालीबंगा

8. पंजाब में हड़ण्या के अतिरिक्त किस स्थान से सैंधव सभ्यता के प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

रहमान ढेरी
सराय खेला
जलीलपुर
उपर्युक्त सभी

उत्तर देखे
उपर्युक्त सभी

9. सैंधव सभ्यता के उत्खनन में प्राप्त अनेक बाँटों में सबसे छोटे बाँद का वजन है

10 ग्राम
12 ग्राम
13 ग्राम
13.64 ग्राम

उत्तर देखे
13.64 ग्राम

10. सिन्धु सभ्यता से संबंधित कौन-सा पुरास्थल गुजरात प्रदेश में स्थित

भोगात्रार
हुलास
सराय खोला
संघोल

उत्तर देखे
भोगात्रार

2 राजा किसान और नगर MCQ

1. छठी शताब्दी ई. पू. में राजतंत्र थे

अंग, मगध, वत्स, वज्जि
कौशल, चेदि, काशी, वज्जि
अंग, मगध, कुरु, मतल।
अंग, मगध, काशी, कोशल

उत्तर देखे
अंग, मगध, वत्स, वज्जि

2. छठी शताब्दी ई. पू. में ऐसा कौन–सा महाजनपद था, जहाँ पहले राजतंत्र था, किंतु बाद में गणतंत्र स्थापित हो गया था

पंजाब
चेदि
वज्जि
वत्स

उत्तर देखे
चेदि

3. छठी शताब्दी ई. पू. के मध्य में ‘पुष्करसारिन‘ नामक राज्य किस महाजनपद में राज्य कर रहा था ?

अम्भक
अति
गंधार
शरसेन

उत्तर देखे
अति

4. गंगा और सोन नदियों के संगम पर ‘पाटलिपुत्र‘ नामक नगर की स्थापना की गई थी

बिंबिसार द्वारा
अजातशत्रु द्वारा
उदयभद्र द्वारा
मुंडक द्वारा

उत्तर देखे
बिंबिसार द्वारा

5. गंधार महाजनपद की राजधानी थी

पटना
महिष्मती
हाटक
तक्षशिला

उत्तर देखे
हाटक

6. सिन्धु सभ्यता के निवासी किस देवता के उपासक थे?

इन्द्र
शिव
विष्णु
अग्नि

उत्तर देखे
शिव

7. ऋग्वेद की रचना कब हुई ?

800 से 600 ई० पू०
600 से 200 ई० पू०
1000 से 800 ई० पू०
1500 से 1000 ई० पू०

उत्तर देखे
1000 से 800 ई० पू०

8. ऋग्वेद में कुल कितने सूक्त हैं ?

1028 सूक्त
1050 सूक्त
1000 सूक्त
870 सूक्त

उत्तर देखे
1028 सूक्त

9. वेदांग की संख्या क्या है?

5
4
6
7

उत्तर देखे
4

10. “सल्लेखन‘ सम्बन्धित है

वैदिक धर्म से
बौद्ध धर्म से
जैन धर्म से
शाक्त धर्म से

उत्तर देखे
जैन धर्म से

3 बंधुत्व, जाति तथा वर्ग MCQ

1. प्राचीन भारत के महाकाव्य का नाम है

महाभारत
ऋग्वेद
मनुस्मृति
उपर्युक्त में से काई नहीं

उत्तर देखे
महाभारत

2. महाभारत की महान संस्करण में कुल क्षेत्रों की संख्या है

एक लाखा
दो लाख
दस लाख
पाँच लाख

उत्तर देखे
एक लाखा

3. महाभारत की लगभग कितने वर्ष पहले रचना हई थी कि वे थे-

100 वर्ष
50 वर्ष
1000 वर्ष
500 वर्ष

उत्तर देखे
1000 वर्ष

4. महाभारत का समालोचनात्मक संस्करण से संबंधित एक अत्यन्त महत्त्वाकांक्षी परियोजना की जिस वर्ष शुरुआत हुई थी वह था

1919 ईस्वी
1717 ईस्वी
1616 ईस्वी

उत्तर देखे
1919 ईस्वी

5. निम्न में से दो सर्वाधिक लोकप्रिय स्मृतियाँ हैं

मनुस्मृति और याज्ञवल्क्य स्मृति
नारद स्मृति और पराशर स्मृति
परस राय स्मृति और हनुमान स्मृति
विष्णु स्मृति और शैव स्मृति

उत्तर देखे
मनुस्मृति और याज्ञवल्क्य स्मृति

6. इतिहासकारों के मतानुसार महाकाव्यों में जो जानकार मिलती है अधिकांशतया संबंधित है

ऋग्वैदिक काल से
उत्तर वैदिक काल से
मौर्य काल से
इनमें में कोई नहीं

उत्तर देखे
उत्तर वैदिक काल से

7. कौर (कुरु) कबीले का उदय किन दो बड़े कबीले के संयुक्त होने पर हुआ

भरत और द्रहूयू
भरत और करु
यद् और तुर्वस
यद् और पुरु

उत्तर देखे
भरत और करु

8. क्षत्रिय शब्द का साहित्यिक अर्थ है

राजा
लड़ाकू
रक्षक
राज्य या क्षेत्र पर अधिकार होना

उत्तर देखे
राज्य या क्षेत्र पर अधिकार होना

9. महाभारत के प्राक्कथन में कितने छंदों वाला एक पूर्व मूल पाठ का उल्लेख किया गया है ?

1,00,000
50,000
24,000
5,000

उत्तर देखे
24,000

10. कुरुओं के राजधानी के रूप में उल्लेखित किए गए हैं

हस्तिनापुर
इंद्रप्रस्थ
इशुकर
सभी

उत्तर देखे
सभी

4 विचारक, विश्वाश और इमारतें MCQ

1. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई

महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व
महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर देखे
महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद

2.. सुतविभग, खंधका, परिवार ये तीन भाग हैं
विनयपिटक के
सुत्तपिटक के
अभिधाम पिटक के
उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखे
विनयपिटक के

3. निम्नलिखित में से किस वेद में 10 मंडल, 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं?
ऋग्वेद
यजुर्वेद
सामवेद
अथर्ववेद
उत्तर देखे
ऋग्वेद

4. खुद्दक निकाय का संबंध है
विनयपिटक से
सुत्तपिटक से
अभिधम्मपिटक से
खंधका से
उत्तर देखे
सुत्तपिटक से

5. कौन-सा उपनिषद् अथर्ववेद से संबंधित नहीं है ?
प्रश्न उपनिरन्
मुंडक उपनिषद्
मांडूक्य उपनिषद्
श्वेताश्वतर उपनिषद्
उत्तर देखे
श्वेताश्वतर उपनिषद्

6. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है
ऐतरेय उपनिषद् का
कौफीतकी उपनिषद् का
तैतरीय उपनिषद् का
कोनोवनिषद् का
उत्तर देखे
कौफीतकी उपनिषद् का

7. वर्धमान को महावीर अथवा जिन कहा जाता है
पूर्व ज्ञान प्राप्ति का कारण
अलौकिक शारीरिक बल के कारण
सुख-दु:ख पर विजय पाने के कारण
बौद्धिक क्षमता के कारण

उत्तर देखे
सुख-दु:ख पर विजय पाने के कारण

8. बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग में कौन सा सिद्धांत नहीं था?
सम्यक् दृष्टि
सम्यक् विश्राम
सम्यक् वाक्
सम्यक् चरित्र
उत्तर देखे
सम्यक् वाक्

9. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है
बुद्ध चरित्र में
सुत्र पिटक में
अभिधम्म पिटक में
विनय पिटक में
उत्तर देखे
विनय पिटक में

10. महावीर स्वामी ने जैन धर्म के सिद्धांतों में कौन सा सिद्धांत जोड़ा था?
अहिंसा
अस्तेय
ब्रह्मचर्य
अपरिग्रह
उत्तर देखे
ब्रह्मचर्य

5 यात्रियों के नजरिए MCQ

1. लगभग दसवीं से सत्रहवीं सदी तक भारत में विभिन्न विदेशी यात्रियों ने जिन कारकों से प्रेरित होकर यात्रा की थी, वे थे :

व्यापार हेतु
सैनिक अभियान करने पुरोहितों के रूप में धार्मिक ज्ञान प्राप्ति तथा तीर्थ यात्राएँ करने हेतु
साहस की भावना से प्रेरित होकर
उपर्युक्त तीनों बिन्दु (A) से (C) सही हैं

उत्तर देखे
उपर्युक्त तीनों बिन्दु (A) से (C) सही हैं

2. पंद्रहवीं शताब्दी में विजयनगर शहर के विषय में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण में से एक विवरण प्राप्त होता है:

राजनायिक अब्दुर रज्जाक समरकंदी से
मोहम्मद इब्न अहमद अबू रेहान अलबिरूनी से
इटली से आये मार्कोपोलो से
मोरक्को से आये इब्न बतूता से

उत्तर देखे
राजनायिक अब्दुर रज्जाक समरकंदी से

3. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना

दूध तथा अंडे
नारियल तथा पान
पपीता तथा टमाटर
खरबूजा तथा तरबूजा

उत्तर देखे
नारियल तथा पान

4. भारत में अल-बिरूनी जिसके साथ आया था, उसका नाम था :

मौहम्मदी गोरी
तैमूरलंग
महमूद गजनवी
नादिरशाह

उत्तर देखे
महमूद गजनवी

5. अल-बिरूनी भारत में किस शताब्दी में आया था, वह थी :

ग्यारहवीं
दसवीं
चौदहवीं
सत्रहवीं

उत्तर देखे
ग्यारहवीं

6. इब्न बतूता की भारत यात्रा को किस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी:

ग्यारहवीं
बारहवीं
चौदहवीं
तेरहवीं

उत्तर देखे
चौदहवीं

7. इब्न बतूता जिस देश से आया था, उसका नाम था :

मोरक्को
उज्बेकिस्तान
हेरात
पुर्तगाल

उत्तर देखे
मोरक्को

8. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था :

पुर्तगाल
फ्रांस
इंग्लैंड
स्पेन

उत्तर देखे
फ्रांस

9. फ्रांस्वा बर्नियर भारत में जिस शताब्दी में आया वह थी:

सत्रहवीं
उन्नीसवीं
अठारहवीं
पन्द्रहवीं

उत्तर देखे
सत्रहवीं

10. अल-बिरूनी का जन्म ख्वारिज्म में हुआ था :

873 ई. में
993 ई. में
1073 ई. में
999 ई. में

उत्तर देखे
993 ई. में

6 भक्ति-सूफ़ी परंपरा MCQ

1. निम्न में से महिला रहस्यवादी संत थी

(a) अंदाल
(b) कराईकल
(c) रबिया
(d) मीराबाई

उत्तर देखे
(c) रबिया

2. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद

उत्तर देखे
(c) मथुरा

3. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है

(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) फतेहपुर सिकरी में
(d) अजमेर मे

उत्तर देखे
(c) फतेहपुर सिकरी में

4. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया?

(a) कबीर
(b) नानक
(c) रामानंद
(d) चैतन्य महाप्रभु

उत्तर देखे
(b) नानक

5. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है?

(a) सिख
(b) इस्लाम
(c) बहाई
(d) यहूदी

उत्तर देखे
(b) इस्लाम

6. निम्नलिखित में महिला संत थी

(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभ

उत्तर देखे
(d) इनमें से सभ

7. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसने लिखा?

(a) बदायूं
(b) अबुल फजल
(c) फैजी
(d) बाबर

उत्तर देखे
(c) फैजी

8. तमिल क्षेत्र से संबंधित मणिक्वचक्कार की दो विशेषताएँ थीं—

(a) कांस्य मूर्तिकार, शैव अनुयायी भक्तिगीत गायक
(b) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार
(c) तमिल भक्ति गान तथा नृत्यकार
(d) उपर्युक्त तीनों में प्रथम ठीक ह

उत्तर देखे
(c) तमिल भक्ति गान तथा नृत्यकार

9. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ हैं

(a) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी
(b) विष्णु एवं शिव का अवतार
(c) सभी का हितैषी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(b) विष्णु एवं शिव का अवतार

10. मारिची थी

(a) बौद्ध देवी
(b) जैन देवी
(c) हिन्दू देवी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(c) हिन्दू देवी

7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर MCQ

1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की गई थी:

चौदहवीं शताब्दी में
तेरहवीं शताब्दी में
पन्द्रहवीं शताब्दी में
सोलहवीं शताब्दी में

उत्तर देखे
चौदहवीं शताब्दी में

2. विजयनगर पर आक्रमण कर इसे लूटा गया था :

1365 ई. में
1565 ई. में
1465 ई. में
1265 ई. में

उत्तर देखे
1565 ई. में

3. विजयनगर साम्राज्य पूर्णतया विनष्ट हो गया था :

सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक
ग्यारहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक
तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक
उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर देखे
सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक

4. विजयनगर शहर को पूर्णतया ध्वस्त हो जाने के बाद इसे हम्पी नाम से याद रखा गया जिस नाम का आविर्भाव स्थानीय देवी के नाम से हुआ, उस देवी का क्या नाम था:

हम्पा देवी
चम्पा देवी
पम्पा देवी
उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर देखे
पम्पा देवी

5. हम्पी के भग्नावेश एक अभियंता तथा पुराविद कर्नल कॉलिन मैकेनी द्वारा प्रकाश में लाये गये थे।

1700 ई. में
1600 ई. में
2000 ई. में
1800 ई. में

उत्तर देखे
1800 ई. में

6. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी:

1336 ई. में
1236 ई. में
1136 ई. में
1436 ई. में

उत्तर देखे
1336 ई. में

7. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासक थे उनका नाम था।

राजपति
गजपति
अश्वपति
राष्ट्रपति

उत्तर देखे
गजपति

8. होयसलों के राज्य का विकास हुआ था:

केरल में
महराष्ट्र में
कर्नाटक में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
कर्नाटक में

9. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा :

राव
राज
सामन्तं
राय

उत्तर देखे
राय

10. दिल्ली सल्तनत के किस शासक के समय में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई ?

अलाउद्दीन खिलजी
गयासुद्दीन तुगलक
मो. बिन तुगलक
फिरोजशाह तुगलक

उत्तर देखे
मो. बिन तुगलक

8. किसान, जमींदार और राज्य कृषि समाज और मुगल साम्राज्य 

1. सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान हिन्दुस्तान में लगभग जितने प्रतिशत लोग गाँवों में रहते थे, वह संख्या थी :

(A) 85 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत

(C) 65 प्रतिशत

(D) 95 प्रतिशत

उत्तर देखे
(A) 85 प्रतिशत

2. मुगलकाल में जितने वर्गों के लोग कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा वे दोनों ही फसल की हिस्सों के दाबेदार थे :

(A) व्यापारी तथा शिल्पकार

(B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात

(C) विदेशी यात्रीगण तथा राजविरोधी शक्तियाँ

(D) सर्राफ तथा ग्रामीण उद्योगपति वर्ग

उत्तर देखे
(B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात

3. सोलहवीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुई, वे थीं :

(A) मुगल राज्य

(B) व्यापार

(C) मद्रा और बाजार

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखे
(D) उपर्युक्त सभी

4. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे।

(A) ऐतिहासिक ग्रंथ

(B) सरकारी तथा गैर सरकारी दस्तावेज

(C) उस कलांश में बनी इमारतें एवं स्मारक

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखे
(D) उपर्युक्त सभी

5. मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर पर प्रयोग करते थे:

(A) रैयत या रिआया

(B) मुजरियान

(C) आसामी या किसान

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखे
(D) उपर्युक्त सभी

6. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं :

(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि

(B) चाय, कॉफी, नील, आदि

(C) तिलहन, दालें, अफीम, आदि।

(D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।

उत्तर देखे
(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि

7. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है :

(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।

(B) बाबरनामा तथा फारसी।

(C) तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू ।

(D) तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी।

उत्तर देखे
(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।

8. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 ई. के बीच . भारत की आबादी करीब हो गई थी:

(A) 1 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 7 करोड़

उत्तर देखे
(B) 5 करोड़

9. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?

(A) शीत

(B) पतझड़

(C) बसन्त

(D) कोई भी नहीं

उत्तर देखे
(B) पतझड़

10. रबी फसल किस ऋतु में होती है ?

(A) वसंत

(B) ग्रीष्म

(C) वर्षा

(D) पतझड़

उत्तर देखे
(A) वसंत

9. शासक और इतिवृत्त मुगल दरबार

1. केवल मुगलकाल का कुल कालांश (लगभग) माना जा सकता है :

(A) 1530 से 1859 ई.

(B) 1530 से 1540 तथा 1555 से 1857

(C) 16वीं शताब्दी से अठारहवीं शताब्दी तक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(B) 1530 से 1540 तथा 1555 से 1857

2. अंग्रेजी में मुगल दरबारी इतिहासकारों द्वारा लेखन कार्य का आधुनिक इतिहासकारों ने मूल पाठ की शैली को नाम दिया:

(A) क्रॉनिकल्स (इतिवृत्त)

(B) चापलूस इतिहासकारों के विवरण

(C) सम्राटों के आदेशानुसार लिखे वृत्तांत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) क्रॉनिकल्स (इतिवृत्त)

3. मुगल नाम व्युत्पन्न हुआ है :

(A) मध्य एशिया से

(B) मंगोल से

(C) मोगली नामक पुस्तक से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(B) मंगोल से

4. मुगल राजवंश के शासकों ने स्वयं के लिए अपने लिए जो नाम चुना वह था:

(A) तुर्क-मंगोल

(B) मंगोलियावासी

(C) तैमूरी

(D) तुर्क-अफगानी

उत्तर देखे
(C) तैमूरी

5. जंगल बुक के युवा नायक मोगली तथा लेखक हैं :

(A) रडयार्ड कियलिंगी

(B) वीसेंट स्मिथ

(C) बैंबर गैस कोइने

(D) जॉन एफ रिचर्डस

उत्तर देखे
(A) रडयार्ड कियलिंगी

6. मुगल साम्राज्य के वास्तविक संस्थापक थे:

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) हुमायूँ

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर देखे
(B) बाबर

7. नसीरुद्दीन हुमायूँ का कार्यकाल था :

(A) 1526 से 1558 ई.

(B) 1530 से 1540, 1555-1556 ई.

(C) 1556-1605 ई.

(D) 1605-1627 ई.

उत्तर देखे
(B) 1530 से 1540, 1555-1556 ई.

8. मुगल सम्राटों में सामान्यतया महानतम सम्राट माना जाता है

(A) जलालुद्दीन अकबर को

(B) नसीरुद्दीन हुमायूँ को

(C) जहाँगीर को

(D) औरंगजेब को

उत्तर देखे
(A) जलालुद्दीन अकबर को

9. सफावियों की मुख्यतया सत्ता थी:

(A) ईरान में

(B) तूरान में

(C) उज्बेकिस्तान में

(D) अफगानिस्तान में

उत्तर देखे
(A) ईरान में

10. औरंगजेब का देहांत हुआ था :

(A) 1857 ई. में

(B) 1707 ई. में

(C) 1907 ई. में

(D) 1607 ई. में

उत्तर देखे
(B) 1707 ई. में

10. उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

1. राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतया जो लोग रहते थे। वे थे –

(A) पहाड़िया और संथाल लोग

(B) पहाड़िया और भील लोग

(C) पहाड़िया तथा अंग्रेज लोग

(D) इनमें में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) पहाड़िया और संथाल लोग

2. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द \प्रयोग किया जाता था वह था

(A) कोतवाल

(B) राजा

(C) रैयत

(D) जोतदार

उत्तर देखे
(B) राजा

3. 18वीं शताब्दी में बंगाल में नीलामी में कितने प्रतिशत से अधिक बिक्री फर्जी होती थी?

(A) 95 प्रतिशत

(B) 99 प्रतिशत

(C) 75 प्रतिशत

(D) 39 प्रतिशत

उत्तर देखे
(A) 95 प्रतिशत

4. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?

(A) 75 प्रतिशत

(B) 95 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत

(D) 45 प्रतिशत

उत्तर देखे
(A) 75 प्रतिशत

5. चार्ल्स कार्नवालिस का जीवन काल था

(A) 1838-1905

(B) 1738-1805

(C) 1638-1705

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(B) 1738-1805

6. शिकमी-रैयत कों बंगाल में जमीन कौन पट्टे पर देता था ?

(A) रैयत

(B) कम्पनी

(C) जमींदार

(D) इक्तेदार

उत्तर देखे
(A) रैयत

7. ‘अमला’ किसके द्वारा भेजा गया अधिकारी होता था ?

(A) दीवान

(B) जमींदार

(C) कोतवाल

(D) मनसबदार

उत्तर देखे
(B) जमींदार

8. प्रायः जोतदार कहाँ रहते थे?

(A) गाँव में

(B) शहरों में

(C) महानगरों में

(D) कस्बों में

उत्तर देखे
(A) गाँव में

9. महाराजा मेहताब चंद्र का जीवन काल था

(A) 1820-1879

(B) 1920-1939

(C) 1720-1799

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) 1820-1879

10. ब्रिटिश कंपनी द्वारा बंगाल में इस्तमरारी या स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया गया ?

(A) 1790

(B) 1793

(C) 1795

(D) 1801

उत्तर देखे
(B) 1793

11. विद्रोही और राज 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान

1. 1857 ई. के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था –

(A) तात्या टोपे

(B) मंगल पांडे

(C) नाना साहब

(D) बहादुरशाह

उत्तर देखे
(B) मंगल पांडे

2. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण था-

(A) रिंग फेंस नीति

(B) लैप्स का सिद्धान्त

(C) चर्बी वाले कारतूस

(D) ईसाई धर्म का प्रचार

उत्तर देखे
(C) चर्बी वाले कारतूस

3. 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था

(A) तात्या टोपे

(B) नाना साहब

(C) बहादुरशाह

(D) मंगल पांडे

उत्तर देखे
(B) नाना साहब

4. लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्या कर दी थी। उस कमिश्नर का नाम था

(A) ह्यूरोज

(B) विल्सन

(C) हैनरी लारेंस

(D) हैवलॉक

उत्तर देखे
(C) हैनरी लारेंस

5. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह कौन-सा था?

(A) अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)

(B) वेल्लौर विद्रोह

(C) 1857 ई. का विद्रोह

(D) नील विद्रोह

उत्तर देखे
(A) अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)

6. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?

(A) बेगम हज़रत महल

(B) खान बहादुर खाँ

(C) बहादुरशाह द्वितीय

(D) तात्या टोपे

उत्तर देखे
(A) बेगम हज़रत महल

7. धुन्धू पन्त नाम था-

(A) तात्या टोपे का

(B) मंगल पांडे का

(C) नाना साहब का

(D) रानी लक्ष्मीबाई का

उत्तर देखे
(C) नाना साहब का

8. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया था

(A) 10 मई, 1857

(B) 14 मई, 1857

(C) 24 मई, 1857

(D) 31 मई, 1857

उत्तर देखे
(A) 10 मई, 1857

9. मेरठ से चले सिपाहियों का पहला जत्था लाल किले के फाटक पर जब पहुँचा बहादुर शाह द्वितीय (जफर ) क्या कर रहे थे?

(A) नमाज पढ़कर और सहरी खाकर उठे थे

(B) झरोखा दर्शन दे रहे थे।

(C) सो रहे थे ।

(D) नृत्य तथा संगीत का प्रात:काल की बेला में आनन्द उठा रहे थे

उत्तर देखे
(A) नमाज पढ़कर और सहरी खाकर उठे थे

10. विद्रोहियों ने बहादुरशाह जफर से क्या माँगा था ?

(A) उनकी शक्तिशाली तोप

(B) उनका आशीर्वाद

(C) उनका सारा खजाना

(D) कम्पनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुर्नस्थापना करने के लिए मराठों के आह्वान की घोषणा कराना

उत्तर देखे
(B) उनका आशीर्वाद

12. औपनिवेशिक शहर : नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य

1. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं-

(A) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई

(B) दिल्ली, सूरत तथा आगरा

(C) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई

2. मद्रास, कलकता तथा बम्बई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख -विशेषता क्या थी?

(A) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे।

(B) तीनों शहर ब्रिटिश राज की राजधानियाँ थे ।

(C) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केंद्र निरंतर रहे

(D) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा-भाषायी ही थे।

उत्तर देखे
(A) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे।

3. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के एजेंट मद्रास में सर्वप्रथम बसे थे :

(A) 1661

(B) 1639

(C) 1690

(D) 1611

उत्तर देखे
(B) 1639

4. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के एजेंट सर्वप्रथम कलकत्ता में जिस वर्ष बस गए वह था।

(A) 1611

(B) 1661

(C) 1690

(D) 1639

उत्तर देखे
(C) 1690

5. बम्बई ईस्ट इंडिया कम्पनी को किसने (1611 में) दिया था ।

(A) ब्रिटेन के राजा ने

(B) पुर्तगाली व्यापारियों ने

(C) फ्रांसीसियों ने

(D) मराठों ने

उत्तर देखे
(A) ब्रिटेन के राजा ने

6. स्थापत्य के विषय में निम्न में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक ठीक है

(A) स्थापत्य हमारे विचारों को पत्थर, ईंट, लकड़ी अथवा प्लास्टर के माध्यम से आकार देने में सहायक होता है।

(B) स्थापत्य हथौड़ा-छैनी, पेंटिग, नृत्य आदि को अभिव्यक्त करने का मूलाधार है

(C) स्थापत्य आश्रय, संघर्ष-स्थल, सिंचाई केंद्र, सांस्कृतिक पहचान एवं सामाजिक सम्बन्ध व्यक्त करता है ।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) स्थापत्य हमारे विचारों को पत्थर, ईंट, लकड़ी अथवा प्लास्टर के माध्यम से आकार देने में सहायक होता है।

7. शाहजहाँनाबाद को बसाया था

(A) अकबर ने

(B) शहरयार ने

(C) शाहजहाँ ने

(D) औरंगजेब ने

उत्तर देखे
(C) शाहजहाँ ने

8. आगरा, दिल्ली और लाहौर की एक सामान्य विशेषता थी-

(A) तीनों शहर मिली-जुली संस्कृति के सर्वाधिक विख्यात शहर थे

(B) तीनों शहर सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में शाही प्रशासन और सत्ता के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे।

(C) तीनों शहर सूफी सन्तों तथा भक्त संतों के प्रिय कार्यशाला थे.

(D) कथक नृत्य के शिक्षा केंद्र थे।

उत्तर देखे
(B) तीनों शहर सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में शाही प्रशासन और सत्ता के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे।

9. दक्षिण भारत के दो प्रसिद्ध शहर मदुरई और कांचीपुरम में ध्यानाकर्षक विशेषता क्या होती थी?

(A) इनमें मुख्य केंद्र मंदिर तथा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र होते थे

(B) यहाँ तुर्क आक्रमणकारी तथा विदेशी सांस्कृतिक प्रचारक बड़ी संख्या में बसे हुए थे ।

(C) यहाँ प्रायः विश्व के प्रमुख धर्मों के धार्मिक त्यौहार तथा मेले लगा करते थे

(D) समाज और शहरों के लोग समय-समय साहित्यिक गोष्ठियाँ आयोजित किया करते थे

उत्तर देखे
(A) इनमें मुख्य केंद्र मंदिर तथा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र होते थे

10. 1857 के विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे-

(A) गंगाधर नेहरू

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) अरुण नेहरू

(D) जवाहर नेहरू

उत्तर देखे
(A) गंगाधर नेहरू

13. महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन

1. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे .

(A) गाँधी जी और नेहरू

(B) शौकत अली और मुहम्मद अली

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(B) शौकत अली और मुहम्मद अली

2. ‘काला विधेयक’ किसे कहा जाता है ?

(A) रॉलेट एक्ट

(B) इलबर्ट बिल

(C) शिक्षा बिल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) रॉलेट एक्ट

3. स्वराज्य दल का संस्थापक कौन था ?

(A) मोहनदास करमचंद गाँधी

(B) चितरंजन दास

(C) बाल गंगाधर तिलक .

(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू

उत्तर देखे
(B) चितरंजन दास

4. साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया ?

(A) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण

(B) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण

(C) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण

5. सुभाषचंद्र बोस किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?

(A) नागपुर

(B) लाहौर

(C) हरिपुरा

(D) कलकत्ता

उत्तर देखे
(C) हरिपुरा

6. लाल कुर्ती का नेतृत्व किसने किया था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) अब्दुल गफ्फार खां

(C) पंडित नेहरू

(D) मौलाना आजाद

उत्तर देखे
(B) अब्दुल गफ्फार खां

7. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा :

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) पं. जवाहर लाल नेहरू

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर देखे
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

8. इनमें से कौन दलित राजनीति के प्रतीक बन गए थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल

उत्तर देखे
(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

9. ‘मेरे शरीर पर लगी एक-एक चोट ब्रिटिश राज्य के लिए ताबूत की कील साबित होगी।’ उक्त कथन किस राष्ट्रवादी नेता का है :

(A) महात्मा गाँधी

(B) पं. जवाहर लाल नेहरू

(C) लाला लाजपत राय

(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर देखे
(C) लाला लाजपत राय

10. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था ?

(A) फैजाबाद

(B) लखनऊ

(C) दिल्ली

(D) सूरत

उत्तर देखे
(A) फैजाबाद

14. विभाजन को समझना राजनीति : स्मृति, अनुभव

1. भारत विभाजन से लगभग कितनी संख्या से ज्यादा लोग अपने-अपने – वतन से उजड़ गये और दूसरी जगहों पर जाने के लिए विवश हो गए थे

(A) एक करोड़ से ज्यादा

(B) दस करोड़ से ज्यादा

(C) बीस करोड़ से ज्यादा

(D) चालीस करोड़ से ज्यादा

उत्तर देखे
(A) एक करोड़ से ज्यादा

2. कांग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ-

(A) जनवरी, 1916

(B) दिसम्बर, 1916

(C) जनवरी, 1919

(D) सितम्बर, 1919

उत्तर देखे
(B) दिसम्बर, 1916

3. शुद्धि आन्दोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया, वह था.

(A) ब्रह्म समाज

(B) आर्य समाज

(C) यंग बंगाल आन्दोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर देखे
(B) आर्य समाज

4. मुस्लिम लीग को ढाका में किस वर्ष शुरू किया गया था।

(A) 1906

(B) 1911

(C) 1919

(D) 1939

उत्तर देखे
(A) 1906

5. हिन्दू महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी ।

(A) 1907

(B) 1915

(C) 1939

(D) 1929

उत्तर देखे
(B) 1915

6. युनियनिस्ट पार्टी मुख्यतया किस प्रान्त/प्रदेश में शक्तिशाली थी।

(A) पंजाब

(B) हिमाचल

(C) बिहार

(D) बंगाल

उत्तर देखे
(A) पंजाब

7. मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण संबंधी मांग का प्रस्ताव जिस वर्ष सर्वप्रथम पारित किया था, वह था।

(A) 1946

(B) 1940

(C) 1907

(D) 1919

उत्तर देखे
(B) 1940

8. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ।

(A) खान अब्बुल गफ्फार खान

(B) सिकन्दर हयात खान र

(C) मौहम्मद अली जिन्ना

(D) मौलाना आजाद

उत्तर देखे
(A) खान अब्बुल गफ्फार खान

9. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) मानने का ऐलान (घोषणा) किया था.

(A) 16 अगस्त, 1946

(B) 16 अगस्त, 1948

(C) 11 अगस्त, 1945

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखे
(A) 16 अगस्त, 1946

10. बांग्लादेश की स्थापना हुई.

(A) 1971

(B) 1871

(C) 1917

(D) 1927

उत्तर देखे
(A) 1971

15. संविधान का निर्माण : एक नए युग की-शरुआत

1. संविधान सभा के अध्यक्ष थे।

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ. अम्बेदकर

(C) महात्मा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर देखे
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

2. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अंतर्गत किस वर्ष हुआ?

(A) 1942

(B) 1944

(C) 1946

(D) 1948

उत्तर देखे
(C) 1946

3. संविधान सभा के अधिवेशन हुए

(A) 1942-44

(B) 1946-49

(C) 1947-48

(D) 1948-50

उत्तर देखे
(B) 1946-49

4. संविधान निर्माण के बाद संविधान सभा के अध्ययन ने किस वर्ष उस पर हस्ताक्षर किए ?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1951

(D) 1952

उत्तर देखे
(A) 1949

5. भारत को किस दिन स्वतंत्रता मिली?

(A) 15 अगस्त, 1947

(B) 26 जनवरी, 1929

(C) 16 अगस्त, 1947

(D) 26 जनवरी, 1932

उत्तर देखे
(A) 15 अगस्त, 1947

6. देशी राज्य प्रजा परिषद् का पहला अधिवेशन कब हुआ था?

(A) 1926

(B) 1927

(C) 1928

(D) 1930

उत्तर देखे
(B) 1927

7. अखिल भारतीय देशी राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना हुई थी

(A) 1923

(B) 1924

(C) 1925

(D) 1926

उत्तर देखे
(D) 1926

8. किस वर्ष डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने रियायतों में उत्तरदायी शासन की बात कही?

(A) 1934

(B) 1935

(C) 1936

(D) 1937

उत्तर देखे
(A) 1934

9. देशी राज्यों को मिलाकर एक संघ बनाने की बात कब कही गई?

(A) 1935

(B) 1936

(C) 1937

(D) 1938

उत्तर देखे
(A) 1935

10. कबालियों द्वारा पाकिस्तानी सहयोग से कश्मीर पर आक्रमण कब किया गया था ?

(A) 1945

(B) 1947

(C) 1949

(D) 1950

उत्तर देखे
(B) 1947

Class 12th History Objective Question in Hindi

Class 12th History Objective Question in Hindi, Class 12th History Objective Question in Hindi, JAC Board 12th History Objective Question in Hindi, Class 12 History Objective Question in Hindi

Importations Link

Class 12th NCERT Notes in Hindi

Class 12th Political Science Objective Question in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here