Class 12th Political Science Objective Question in Hindi
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ रिजल्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस आर्टिकल में कक्षा 12वीं राजनीतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है जो बोर्ड एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
1. शीत युद्ध का दौर
1. प्रथम विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ?
(A) सन् 1914 से सन् 1921 तक
(B) सन् 1919 से सन् 1925 तक
(C) सन् 1914 से सन् 1918 तक
(D) सन् 1800 से सन् 1810 तक
2. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी पर कब बम गिराया ?
(A) सन् 1944 में
(B) सन् 1945 में
(C) सन् 1940 में
(D) सन् 1942 में
3. .धूरी राष्ट्रों की अगुआई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(A) जर्मनी, इटली और जापान
(B) रूस, फ्रांस और जर्मनी
(C) जापान, इटली और अमेरिका
(D) जर्मनी, इटली और फ्रांस
4. मित्र राष्ट्रों की अगुआई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(A) जर्मनी, फ्रांस और इटली
(B) जर्मनी, इटली और जापान
(C) रूस, जापान और फ्रांस
(D) अमेरिका, फ्रांस और रूस
5. दूसरा विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ?
(A) सन् 1941 से सन् 1945 तक
(B) सन् 1940 से सन् 1944 तक
(C) सन् 1944 से सन् 1951 तक
(D) इनमें से कोई नहीं
6. शीत युद्ध के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और उनके साथी देशों के बीच की एक प्रतिस्पर्धा थी?
(B) यह महाशक्तियों के बीच विचारधाराओं को लेकर एक युद्ध था।
(C) शीत युद्ध ने हथियारों की होड़ शुरू की।
(D) अमेरिका और सोवियत संघ सीधे युद्ध में शामिल थे।
7. निम्न में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(A) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना।
(B) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इंकार करना ।
(C) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना।
(D) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केंद्रित करना।
8. किन दो महाशक्तियों का वर्चस्व शीत युद्ध के केन्द्र में था?
(A) जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत रूस और जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस
(D) सोवियत रूस और यूरोप
9. शीतयुद्ध के दौरान पूर्वी गठबंधन का अगुआ कौन था?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जापान
10. शीत युद्ध के दौरान पश्चिमी गठबंधन का अगुआ कौन था?
(A) सोवियत रूस
(B) अमेरिका
(C) यूरोप
(D) जर्मनी
2. दो ध्रुवीयता का अन्त
1. शीतयुद्ध का प्रतीक बर्लीन की दीवार पूर्वी जर्मनी द्वारा कब गिराया गया ?
(A) 1979 ई० में
(B) 1990 ई० में
(C) 1989 ई० में
(D) इनमें से कोई नहीं
2. 150 किमी लम्बी बर्लिन दीवार कब बनायी गई थी ?
(A) सन् 1800 में
(B) सन् 1861 में।
(C) सन् 1951 में
(D) सन् 1961 में
3. किस वर्ष की समाजवादी क्रांति के पश्चात् यू. एस. एस. आर. अस्तित्व में आया?
(A) सन् 1927
(B) सन् 1979
(C) सन् 1917
(D) सन् 1919
4. सोवियत राजनीतिक प्रणाली की धूरी कौन-सी पार्टी है ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) नाजी पार्टी
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
5. सोवियत संघ में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद –
(A) दो दलीय शासन व्यवस्था हुई
(B) एक दलीय शासन व्यवस्था हुई
(C) बहुदलीय शासन व्यवस्था हुई
(D) पूजीवादी शासन व्यवस्था हुई
6. सोवियत संघ की स्थापना कितने गणराज्यों को मिलाकर हुई ?
(A) ग्यारह
(B) पंद्रह
(C) पच्चीस
(D) तीस
7. सोवियत संघ ने कब अफगानिस्तान में हस्तक्षेप किया ?
(A) 1979 ई०
(B) 1989 ई०
(C) 1990 ई०
(D) 1969 ई०
8. साम्यवादी सोवियत गणराज्य के विघटन के बाद किसको सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य माना गया ?
(A) रूस
(B) आस्ट्रिया
(C) युगोस्लाविया
(D) बेलग्राद
9. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका को छोड़कर सोवियत रूस की आर्थिक व्यवस्था और संचार प्रणाली विश्व में –
(A) सर्वाधिक थी
(B) सबसे कम थी
(C) नहीं के बराबर थी
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?
(A) विश्व व्यवस्था के शक्ति संतुलन में बदलाव
(B) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी. आई. एस) का जन्म
(C) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक लड़ाई का अंत
(D) मध्य पूर्व में संकट
3. समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व
1. प्रथम खाड़ी युद्ध किसे कहा जाता है ?
(A) इरान-इराक लड़ाई
(B) इराक कुवैत अमेरिका की लड़ाई
(C) अफगानिस्तान युद्ध
(D) भारत पाकिस्तान युद्ध
2. शीतयुद्ध के बाद विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में किसका उभार हुआ?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) यूरोप
(D) भारत
3. शीतयुद्ध के पश्चात् संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रमुख कहा जाता
(A) एक ध्रुवीय विश्व का दौर
(B) दो ध्रुवीय विश्व का दौर
(C) बहुध्रुवीय विश्व का दौर
(D) इनमें से कोई नहीं
4. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्चस्व की शुरूआत सोवियत संघ के विघटन के साथ कब शुरू हुई ?
(A) सन् 1991
(B) सन् 1995
(C) सन् 1987
(D) सन् 1981
5. अगस्त 1930 ई० में इराक ने किस पर हमला किया ?
(A) इरान पर
(B) कुवैत पर
(C) पाकिस्तान पर
(D) अफगानिस्तान पर
6. शीतयुद्ध का अंत कब हुआ?
(A) 1991 ई०
(B) 1998 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 1995 ई०
7. संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने हेत किस बात को अनुमति दे दी थी?
(A) बल प्रयोग का
(B) मेल मिलाप का
(C) कुवैत को नष्ट करने का
(D) इनमें से कोई नहीं
8. अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने ‘नई विश्व व्यवस्था’ की संज्ञा किस कारण से दिया ?
(A) कुवैत को मुक्त कराने हेतु इराक पर बल प्रयोग की अनुमति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिया जाना
(B) ईराक को समर्थन देना संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा
(C) सोवियत संघ और अमेरिका के संघर्ष को
(D) इनमें से कोई नहीं
9. समकालीन विश्व व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन गलत है ?
(A) ऐसी कोई विश्व सरकार मौजूद नहीं जो देशों के व्यवहार पर अंकुश रख सके
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में अमेरिका की चलती है ।
(C) विभिन्न देश एक दूसरे पर बल प्रयोग कर रहे हैं
(D) जो देश अंतर्राट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ कठोर दंड देता है ।।
10. प्रथम खाड़ी युद्ध का संबंध था –
(A) सोवियत संघ, ईरान और अफगानिस्तान से
(B) अमेरिका द्वारा अपने लगभग
(C) मिस्र, फिलीस्तीन और इराक झगड़े से
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
4. सत्ता के वैकल्पिक केन्द्र
1. ‘खुले द्वार’ की नीति से किस देश ने अद्भुत प्रगति की और अगले सालों में एक बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में उभरा ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) फ्रांस
2. सन् 1949 में गठित यूरोपीय परिषद् की स्थापना क्यों हुई थी?
(A) राजनैतिक सहयोग
(B) आर्थिक सहयोग
(C) सैन्य सहयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
3. यूरोपीय संघ 2005 ई० तक दुनियाँ का –
(A) सबसे बड़ी राजनैतिक व्यवस्था थी
(B) सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन गई
(C) सबसे बड़ा सैन्य व्यवस्था बन गई.
(D) इनमें से कोई नहीं
4. किस वर्ष तक यूरोपीय देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं की बर्बादी तो झेली ही, उन मान्यताओं और व्यवस्थाओं को ध्वस्त होते हुए भी देख लिया, जिन पर यूरोप खड़ा था ?
(A) सन् 1941
(B) सन् 1945
(C) सन् 1935
(D) सन् 1930
5. किसने नाटो के तहत सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था को जन्म दिया?
(A) सोवियत रूस
(B) अमेरिका
(C) यूरोपः
(D) भारत
6. किसका आर्थिक, राजनैतिक, कूटनीतिक तथा सैनिक प्रभाव जबर्दस्त है?
(A) यूरोपीय संघ
(B) सोवियत संघ
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
7. विश्व राजनीति में दो ध्रुवीय व्यवस्था कब समाप्त हुई ?
(A) सन् 1990 में
(B) सन् 1995 में
(C) सन् 2001 में
(D) इनमें से कोई नहीं
8. यूरोप में यूरोपीय संघ और एशिया में ‘आसियान का उदय किस रूप में हुआ?
(A) एक दमदार शक्ति के रूप में
(B) सामान्य रूप में
(C) शांतिपूर्ण एवं सहकारी व्यवस्था के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
9. सन् 1978 में ‘ओपेन डोर’ (खुले द्वार ) की नीति किसने चलायी?
(A) लेनिन ने
(B) मार्क्स ने
(C) देंग श्याओपेंग ने
(D) इनमें से कोई नहीं
10. सन् 1945 के बाद यूरोप के देशों की अर्थव्यवस्था के पुर्नगठन में किसने मदद पहुँचायी?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) एशिया
(D) इनमें से कोई नहीं
5. समकालीन दक्षिण एशिया
1. उग्र तमिल राष्ट्रवाद की आवाज कब बुलंद हुई ?
(A) 1983
(B) 1883
(C) 1960
(D) 1885
2. पाकिस्तान, बंग्लादेश और नेपाल में लोकतंत्र कब स्थापित हुई ?
(A) सन् 1978-1988
(B) सन् 1988-1991
(C) सन् 1990-1995
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘दक्षेश’ के किस सम्मेलन में मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर हुए?
(A) 2002 में
(B) 2000 में
(C) 2003 में
(D) 2004 में
4. श्रीलंका से शांति सेना किस वर्ष वापस बुलाई गई ?
(A) 1991 में
(B) 1988 में
(C) 1990 में
(D) 1989 में
5. दक्षिण एशिया में कौन-कौन से देश आते हैं ?
(A) भारत, बंग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, मालद्वीव व श्रीलंका
(B) पाकिस्तान, बंग्लादेश, श्रीलंका, भारत, इरान, इराक व वर्मा
(C) भारत, भूटान, श्रीलंका, जापान, कोरिया, इराक व नेपाल
(D) नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत, मालदीव व इराक
6. मालदीव में सल्तनत समाप्त कर गणतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) सन् 1965 में
(B) सन् 1968 में
(C) सन् 1970 में
(D) सन् 1962 में
7. किस चुनाव के पश्चात् मालदीव का लोकतंत्र मजबूत हुआ ?
(A) सन् 1969
(B) सन् 1980
(C) सन् 2000
(D) सन् 2005
8. उग्र तमिल संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इल्लम’ श्रीलंकाई सेना के साथ सशक्त संघर्ष कब से कर रहा है
(A) सन् 1983 के बाद
(B) सन् 1973 के बाद
(C) सन् 1951 के बाद
(D) सन् 1948 के बाद
9. भारत-पाकिस्तान युद्ध कब हुआ और बंग्लादेश को भी मुक्ति मिली?
(A) सन् 1973
(B) सन् 1970
(C) सन् 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
10. किस देश का प्रतिव्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद अधिक है ?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भारत
6. अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है ?
(A) 11
(B) 15
(C) 10
(D) 20
2. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायधीशों का कार्यकाल है
(A) 10 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 11 वर्ष
(D) 5 वर्ष
3. संयुक्त राष्ट्रसंघ में 2006 तक कितने स्वतंत्र देश शामिल हुए हैं ?
(A) 191
(B) 192
(C) 190
(D) 185
4. रासायनिक हथियारों पर निषेध के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कौन–सा संगठन जिम्मेदार है?
(A) UNEP
(B) OPCW
(C) WEP
(D) WTO
5. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष में कितने देश सदस्य हैं
(A) 184
(B) 180
(C) 170
(D) 220
6. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ में कब शामिल हुआ?
(A) 30 अक्टूबर, 1945
(B) 30 नवम्बर, 1947
(C) 28 दिसम्बर, 1945
(D) इनमें से कोई नहीं
7. द्वितीय विश्वयुद्ध कब से कब तक चला?
(A) 1940–1945
(B) 1942–1946
(C) 1941–1946
(D) 1939–1945
8. सुरक्षा परिषद् में कुल सदस्यों की संख्या
(A) 10
(B) 15
(C) 11
(D) 16
9. सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य कौन–कौन से हैं ? जिन्हें विटो का अधिकार प्राप्त है?
(A) चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन व जर्मनी
(B) रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जापान
(C) भारत, चीन, अमेरिका, फ्रांस व रूस
(D) चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका
10. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना क्यों हुई ?
(A) शांति व व्यापार हेतु
(B) शांति व सुरक्षा हेतु
(C) सुरक्षा व व्यापार हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
7. समकालीन विश्व में सुरक्षा नाम
1. शीतयुद्ध कब आरंभ हुआ?
(A) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
(B) राष्ट्रसंघ के निर्माण होते ही
(C) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
2. सन् 1950 के दशक में फ्रांस को किससे जूझना पड़ा?
(A) केन्या से
(B) ब्रिटेन से
(C) वियतनाम से
(D) जापान से
3. सन् 1960 के दशक में ब्रिटेन को किससे जूझना पड़ा?
(A) वियतनाम
(B) केन्या
(C) फ्रांस
(D) इनमें से कोई नहीं
4. उपनिवेशों का आजाद होना कब से आरम्भ हो गया ?
(A) सन् 1940 के दशक के उत्तरार्द्ध से
(B) 1980 के दशक के बाद
(C) 1850 के बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
5. परम्परागत सुरक्षा नीति का एक तत्व और है
(A) शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(B) शक्ति संतुलन
(C) धनोपार्जन
(D) इनमें से कोई नहीं
6. सुरक्षा की परम्परागत धारणा का अनिवार्य संबंध है –
(A) बाह्य सुरक्षा
(B) मित्र देशों की रक्षा
(C) आंतरिक सुरक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
7. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जितने युद्ध हुए उसमें एक तिहाई युद्धों के लिए जिम्मेदार था
(A) प्रथम विश्वयुद्ध के कारण
(B) शीतयुद्ध
(C) अमेरिका
(D) रूस
8. सुरक्षा धारणा के तहत रासायनिक हथियार संधि कब हुए?
(A) 1992 में
(B) 1993 में
(C) 1995 में
(D) 1991 में
9. कौन-सी संधि सुरक्षा की परम्परागत धारणा नहीं है ?
(A) सामाजिक अस्त्र परिसीमन संधि-2
(B) सामरिक अस्त्र न्यूनीकरण संधि
(C) परमाणु अप्रसार संधि
(D) पेरिस संधि
10. पिछले 100 वर्षों में जितने लोग विदेशी सेना से मारे गये उसकी तुलना में –
(A) लोग खुद अपनी सरकारों से मारे गये
(B) लोग स्वयं भुखमरी से मर गये
(C) महामारियों से मर गये
(D) इनमें से कोई नहीं
8. पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
1. पर्यावरण के मसले कब जोर पकड़े ?
(A) सन् 1970 के दशक से
(B) 1960 के दशक से
(C) सन् 1950 के दशक से
(D) 1980 के दशक से
2. ओजोन की परत में छिद्र होना क्या है ?
(A) वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होना
(B) वायुमंडल में नाइट्रोजन की कमी होना
(C) वायुमंडल के ऊपरी परत में ओजोन की कमी होना
(D) इनमें से कोई नहीं
3. पर्यावरण संबंधी ‘लिमिट्स टू ग्रोथ‘ पुस्तक सन् 1972 में किसने लिखी?
(A) क्लब ऑफ रोम
(B) लायन्स क्लब ऑफ इंडिया
(C) हिन्दू महासभा
(D) कांग्रेस सेवा दल
4. फिलीपींस ने ‘हरित संगठनों द्वारा किसे बचाने की मुहिम चलायी ?
(A) बाघ को
(B) हाथी व शेर को
(C) तारुड़ एवं अन्य शिकारी पक्षियों को
(D) सभी जानवरों को
5. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(A) ऑक्सीजन में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड की निकासी
(C) ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन
(D) वायुमंडल का प्रदूषण
6. खाड़ी देशों में सबसे अधिक तेल भंडार कहाँ स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) अबू धाबी
(D) ईरान
7. प्रथम बांध विरोधी आंदोलन दक्षिणी गोलार्द्ध में कब आरंभ हुई ?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1980 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में सबसे ज्यादा हिस्सा किसका है?
(A) विकासशील देशों का
(B) अविकसित देशों का
(C) विकसित देशों का
(D) इनमें से कोई नहीं
9. क्योटो प्रोटोकॉल की बाध्यताओं से किस देश को अलग नहीं किया गया है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) विकसशील देश
(D) रूस
10. भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल (1977) पर कब हस्ताक्षर और अनुमोदन किया गया?
(A) 2000 ई०
(B) 2001 ई०
(C) 2002 ई०
(D) 2003 ई०
9. वैश्वीकरण
1. वैश्वीकरण के अपरिहार्य कारण कौन–सा है ?
(A) प्रौद्योगिकी
(B) मुद्रण
(C) लेखन
(D) इनमें से कोई नहीं
2. विचार, पूँजी, वस्तु और लोगों की विश्व के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही में उन्नति किस कारण हुई?
(A) मुद्रण में उन्नति
(B) लेखन में उन्नति
(C) प्रौद्योगिकी में उन्नति
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
3. वैश्वीकरण के कारण सरकारों की ताकत में –
(A) वृद्धि होती है
(B) एक समान रहती है ।
(C) कमी आती है
(D) इनमें से कोई नहीं ।
4. वैश्वीकरण का क्या अर्थ है ?
(A) कोई वस्तु का उपयोग हेतु और कोई व्यक्ति का आजीविका हेतु एक देश से दूसरे देश की ओर जाना
(B) कोई वस्तु किसी देश में उपभोग हेतु लिया जाना
(C) आजीविका हेतु किसी व्यक्ति का एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित होना
(D) इनमें से कोई नहीं
5. वैश्वीकरण से सम्बन्धित निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(A) विश्व के एक हिस्से से विचारों का दूसरे हिस्से में पहुँचना
(B) व्यापार या आजीविका के तलाश में एक देश से दूसरे देश में जाना
(C) किसी भी जानकारी का विश्व के दूसरे हिस्से में पहुँचना
(D) इंडोनेशिया का उत्पादित माल संपूर्ण इंडोनेशिया में उपभोग हेतु विस्तार लेना
6. आर्थिक वैश्वीकरण में क्या होता है?
(A) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह तेज होना
(B) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह कम होना
(C) विभिन्न देशों के पास आर्थिक हेतु पूँजी कम होना
(D) इनमें से कोई नहीं
7. वैश्वीकरण प्रत्येक अर्थों में –
(A) सकारात्मक होता है
(B) नकारात्मक होता है
(C) सकारात्मक ही नहीं नकारात्मक भी होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
8. औपनिवेशिक दौर में ब्रिटेन के साम्राज्यवादी में सूबों के परिणामस्वरूप भारत आधारभूत वस्तुओं और कच्चे माल निर्यातक देश था परन्तु बने बनाया सामानों का-
(A) भारत आयातक देश था
(B) भारत निर्यातक देश था
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
9. वैश्वीकरण के आलोचक अनेक तर्क देते हैं जिसमें वामपंथी रूझान रखने वालों का तर्क है
(A) वैश्वीकरण विश्वव्यापी पूँजीवाद की अवस्था है जो धनिक को निर्धन करता है।
(B) यह पूँजीवाद की वह अवस्था है जो धनिकों को और अधिक धनी तथा गरीबों को और अधिक गरीब बनाता है
(C) यह गरीबों को धनिक और धनिकों को और गरीब बनाता है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
10. वैश्वीकरण के
(A) सकारात्मक प्रभाव कम लेकिन नकारात्मक प्रभाव अधिक है
(B) सकारात्मक प्रभाव अधिक लेकिन नकरात्मक प्रभाव कम है
(C) सिर्फ सकारात्मक प्रभाव है
(D) सिर्फ नकारात्मक प्रभाव है
Class 12th Political Science Objective Question in Hindi
Class 12th Political Science Objective Question in Hindi, Class 12th Pol Science Objective Question in Hindi, JAC Board 12th Pol Science Objective Question in Hindi, Class 12 Pol Science Objective Question in Hindi
Importations Link
Class 12th NCERT Notes in Hindi